फर्रुखाबाद:(जहानगंज) सड़क पर पड़े दो शव देखकर अचानक सनसनी फ़ैल गयी| घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|
थाना क्षेत्र के बहोरिकपुर व कालीनदी के बीच सड़क पर एक सेंट्रो कार खड़ी थी| कार में पिछली सीट नही थी| उसमे दो मीटर काला कपड़ा बरामद हुआ| उसके निकट ही दो शव सड़क पर पड़े| घटना की सूचना पुलिस को सुबह लगभग 5 बजे मिले| सूचना मिलने पर एसपी संतोष कुमार मिश्रा, एएसपी त्रिभुवन सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजीब राठौर, फिल्ड यूनिट व डॉग स्कॉट मौके पर आ गयी| एक शव की जेब में पुलिस को दो मोबाइल बरामद हुए| लेकिन अभी दोनों शवों की मौत का कारण साफ़ नहीं हो सका| एक की पहचान 37 वर्षीय अनिल प्रताप सिंह, दूसरे युवक की गोधन पुत्र प्रताप सिंह निवासी तडा सौरिख कन्नौज के रूप में हुई|
एसपी ने जेएनआई को बताया की कही और से हत्या कर फेंके गये है| जाँच की जा रही है|
अपडेट:दो युवकों की हत्या का शव सड़क पर फेंके
RELATED ARTICLES