फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी से व्लाक प्रमुख से सदर विधायक ने विकास प्राधिकरण के लिये समर्थन उनके घर चलकर माँगा| व्लाक प्रमुख ने उनसे पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया|
बीते दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने नगर को विकास प्राधिकरण बनाये जाने की हामी भरी थी| सदर विधायक ने इसके लिये अब जनप्रतिनिधियों से सहयोग मांगा| बीते दिन उन्होंने चेयरमैंन वत्सला अग्रवाल के घर जाकर सहयोग माँगा था| तो वही रविवार को उन्होंने बढ़पुर व्लाक प्रमुख रीता यादव के घर ग्राम रम्पुरा पंहुच उनसे मुलाकात की| इसके साथ ही विकास प्राधिकरण पर चर्चा की| रीता यादव ने विकास में मुद्दे पर हर सहयोग देंने की बात कही|
विधायक सदर मेजर सुनील दत्त ने बताया कि विकास प्राधिकरण के लिये जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिलना जरूरी है| इसके लिये वह दलीय सीमायें तोड़कर जनप्रतिनिधियों से समर्थन ले रहे है| इस दौरान पूर्व व्लाक प्रमुख यश पाल यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बॉबी यादव आदि रहे|
सपा व्लाक प्रमुख से विधायक ने माँगा समर्थन
RELATED ARTICLES