फर्रुखाबाद: मोहर्रम व गणेश महोत्सव के त्योहारों को लेकर कोतवाली में बुलाई गयी शांति कमेटी बैठक में व्यापारी नेता ददुआ के घर चोरी होने से व्यापारी आक्रोशित दिखे| उन्होंने खुलासा ना होने पर सडकों पर आ जाने औरे बाजार बंद करने की चेतावनी दी|
प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक ने पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया| जिसमे खास तौर पर शहर में घूम रहे आवारा जानवर व साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया गया| वही गणेश महोत्सव के दौरान विसर्जन यात्रा से पूर्व मुख्य मार्ग पर हुए गड्ढे को भरा जाये| मुख्य मार्ग पर गड्डे से व्यापारियों में रोष व्यक्त था| व्यापारी नेता इखलाख खाँ ने कोतवाल राजेश पाठक को चेतावनी देते हुए कहा की व्यापारी नेता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ के यहां बीते दिनों जो चोरी हुई है उसका जल्द ही पुलिस खुलासा करें अन्यथा हम सभी लोग सड़कों पर आ जाएंगे|
इस मौके पर संजीव मिश्रा बाबी, असलम कुरैशी,राजेश मिश्रा टिंकू, राकेश सक्सेना, पूर्व प्रधान जमील अहमद, इदरीश खां सभासद, अतुल शंकर दुबे,अशोक वर्मा आदि लोग रहे|
शान्ति कमेटी की बैठक में ददुआ के घर चोरी से अशान्ति
RELATED ARTICLES