Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeCRIMEइटावा-बरेली हाई-वे पर अनियंत्रित रोडबेज पलटी,बड़ा हादसा टला

इटावा-बरेली हाई-वे पर अनियंत्रित रोडबेज पलटी,बड़ा हादसा टला

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) अचानक इटावा-बरेली हाई-वे पर अनियंत्रित बस पलट गयी| जिससे चीखपुकार मच गयी| कई सबारिया चुटहिल हुई उन्होंने अपना उपचार कराया|
थाना क्षेत्र के ग्राम उजरामऊ के निकट अचानक देहरादून से आ रही रोडबेज बस दोपहर बजे अनियंत्रित होकर पलट गयी| बस जिस समय पलटी उस समय लगभग 41 सबारी बैठी थी| बस पलटते ही चीखपुकार मच गयी| सबारियों के छुटपुट चोट आयी| सभी सबारी सुरक्षित बाहर आ गयी| घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अंगद सिंह मौके पर आ गये| उन्होंने सभी को दूसरी बस से भेजा|
वही रविवार को जेसीबी लेजाकर थानाध्यक्ष ने बस को सीधा कराया| जिसके बाद आवागमन सुचारू हो सका| चालक सुखदेव सिंह निवासी रतवा थाना छपरौली जिला बागपत ने पुलिस क बताया कि ओवर टेक करने के चलते बस पलट गयी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments