फर्रुखाबाद:(कमालगंज) स्वास्थ्य खराब होने पर झोलाछाप से इलाज कराने का खामियाजा महिला को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा| उसकी उपचार के दौरान कानपुर में मौत हो गयी|
थाना क्षेत्र के ग्राम महरूपुर रावी निवासी 27 वर्षीय महिला रानी पत्नी विकास कुमार कानपुर में उपचार के दौरान मौत हो गयी| मृतका के परिजनों ने बताया कि बीते 13 सितम्बर को तबियत खराब होने पर पड़ोस के गाँव दीनारपुर निवासी झोलाछाप चिकित्सक बलबीर से दवा ली थी|
दवा खाते ही महिला की हालत खराब होने लगी| परिजनों ने चिकित्सक के खिलाफ थाने में तहरीर दी और रानी को लोहिया अस्पताल भेजा| जंहा से उसे कानपुर के लिये रिफर कर दिया गया| जंहा उसकी मौत हो गयी| परिजन शव लेकर घर आ गये| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
बुखार से तीन दिन में दो ने दम तोड़ दिया
बीते तीन दिन पूर्व ही एक युवक की मौत बुखार से हो गयी थी| रविवार को थाना क्षेत्र के ग्राम ढपलपुर निवासी 35 वर्षीय रफीक पुत्र रवि उल्ला बीते दिनों से बुखार आ रहा था| वह टैम्पो चालक की को परिजन ने निजी चिकित्सक के पास दिखाया| लेकिन कोई फायद नही हुआ| इसके बाद परिजन उसे घर ले आये| उसकी झांडफूंक करायी| लेकिन उसकी मौत हो गयी|
झोलाछाप के इलाज से गर्भवती महिला की मौत
RELATED ARTICLES