फर्र्रुखाबाद:(कमालगंज) अनियंत्रित डग्गामार टैम्पो अचानक खड्ड में पलट गया| जिससे उसमे बैठी आधा दर्जन सवारियां जख्मी हो गयी| पुलिस ने जाँच पड़ताल की|
थाना क्षेत्र के कमालगंज-जहानगंज मार्ग पर अचानक टैम्पो अनियंत्रित होकर ग्राम मोहनपुर के निकट पलट गया| जिससे मौका देखकर चालक फरार हो गया| टैम्पो पलटने से उसमे बैठे रामदर्शनी पत्नी नरेंद्र उसका पुत्र राहुल निवासी खुदागंज, रज्जो पत्नी होरी लाल निवासी कोठी जहानगंज, ऊषा देवी पत्नी ओम सिंह निवासी मसेनी चौराहा, नफीसा पत्नी मेंहदी हसन सहित आधा दर्जन सवारियां जख्मी हो गयी|
घायलों को उपचार हेतु भेजा गया|
टैम्पो पलटने से आधा दर्जन सबारियाँ जख्मी
RELATED ARTICLES