फर्रुखाबाद:बीते कई वर्षो से पत्नी के दूसरी शादी कर लेने से खफा होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम धन्सुआ निवासी 25 वर्षीय सुनील पुत्र छविनाथ का विवाह बीते लगभग पांच वर्ष पूर्व ऊगरपुर निवासी रामदास की पुत्री सपना से हुआ था| परिजनों ने बताया कि विवाह के कुछ वर्षो के बाद ही सपना सुनील को छोड़कर चली गयी| उसने दूसरा विवाह कर लिया| इस बात से सुनील परेशान रहता था| बीती रात उसने घर के कमरे में पंखे से लटकर फांसी लगा ली|
मृतक के पिता छविनाथ जाटव ने बताया की सुबह जब उसके कमरे का दरवाजा नही खुला तो कमरे के भीतर देखा तो भीतर सुनील का शव फांसी पर झूल रहा था|
घटन की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी| मौके पर सेन्ट्रल जेल चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार फ़ोर्स के साथ आ गये| उन्होंने कमरे का दरवाजा खोलकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| उनकी माँ गुडिया आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| चौकी इंचार्ज ने बताया की शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है| जांच की जा रही है|
पत्नी के वियोग में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
RELATED ARTICLES