Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशिवपाल मैनपुरी से सेक्युलर मोर्चा के टिकट पर मुलायम को चुनाव लड़ाएंगे

शिवपाल मैनपुरी से सेक्युलर मोर्चा के टिकट पर मुलायम को चुनाव लड़ाएंगे

लखनऊ:समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल सिंह यादव मानते हैैं कि अब सपा से सुलह के रास्ते पूरी तरह बंद हैैं लेकिन, बड़े भाई मुलायम सिंह यादव की आशीर्वाद मिलने की उनकी उम्मीदें बरकरार हैैं। यही वजह है कि शनिवार को उन्होंने एलान किया कि वह मुलायम सिंह को मैनपुरी से लोकसभा चुनाव लड़वाएंगे। शिवपाल ने कहा कि वह मोर्चा की ओर से चुनाव लडऩे की पेशकश करेंगे लेकिन, यदि नेताजी किसी और दल से भी चुनाव लड़ते हैैं तो सेक्युलर मोर्चा उनका सहयोग करेगा। यही नहीं, उन्हें मोर्चा के अध्यक्ष पद का ऑफर भी दिया जाएगा।
फिलहाल मोर्चा के विस्तार की कोशिश
शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में शिवपाल ने कहा कि मैैंने नेताजी का आशीर्वाद लेकर ही यह कदम उठाया है और अब पीछे हटने का सवाल ही नहीं है। समान विचारधारा के जितने भी दल हैैं, उनसे बातचीत चल रही है और सपा के भी बहुत से पूर्व विधायक उनके साथ आएंगे। जल्द ही उनकी ओर से चुनाव आयोग में आवेदन कर अलग दल की औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। फिलहाल वह मोर्चा के विस्तार की कोशिश में जुटे हुए हैैं।
शिवपाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उन्होंने सारे विकल्प खुले रखे हैं। बसपा से गठबंधन की विकल्प भी इसमें शामिल है। इस सवाल पर कि उन्हें भाजपा के के नजदीक माना जा रहा है, उन्होंने कहा कि भाजपा से अगड़े-पिछड़े सभी नाराज हैं। मोर्चा भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ेगा। अमर सिंह के इस बयान पर कि भाजपा से उनकी बात हुई थी, उन्होंने कहा कि इस बात से ही साफ है कि मेरी निष्ठा किस विचारधारा में है। कहा कि भाजपा का जनाधार गिरा है और इसका फायदा मुझे मिलेगा।
विधायकी से इस्तीफा क्यों दूं
मोर्चा के गठन के बाद गाड़ी से समाजवादी पार्टी का झंडा उतार देने वाले शिवपाल ने इस सवाल पर कि क्या आप विधायकी से भी इस्तीफा देंगे? उन्होंने कहा कि इस्तीफा क्यों दूं। अभी तो मैैंने सपा से भी इस्तीफा नहीं दिया है। वह चाहे तो मुझे निकाल दें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments