फर्रुखाबाद:बार एसोसिएशन के चुनाव के लिये तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है| प्रत्याशी अपनी-अपनी हवा बनाने में जुटे है| वही बार चुनाव अधिकारियों ने निष्पक्ष चुनाव कराने की रणनीति भी बना ली है| इस बार मतदान में मोबाइल ले जाने पर रोंक लगा दी है|
बार चुनाव के चुनाव अधिकारी डॉ० अनुपम दुबे, दीपक द्विवेदी व शिव प्रताप सिंह ने बताया कि आगामी 19 सितम्बर को मतदान होने है| इसके लिये सख्त निर्देश दिये गये है कि सभी बार के मतदाता,प्रत्याशी उनके अभिकर्ता मतदान व मतगणना के दौरान मोबाइल लेकर नही आयेंगे| मतदाता बार कौंसिल आफ ऊत्तर प्रदेश द्वारा जारी परिचय पत्र अथवा प्रमाण पत्र या निर्धारित ड्रेस में नही आयेगा तो वह मताधिकार का प्रयोग नही करेगा|
बार के मतदान व मतगणना में मोबाइल ले जाने पर रोंक
RELATED ARTICLES