फर्रुखाबाद:मोहर्रम व गणेश महोत्सव पर शांति व्यवस्था बनाये रखने और अपराधियों के भीतर भय भरने को एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने नगर में कई किलोमीटर मुख्य मार्गों पर फ्लेग मार्च कर जनता से सीधा संवाद किया| इस दौरान उन्होंने पुलिस को शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये सक्रिय रहने की सलाह दी|
शनिवार को एसपी ने थाना मऊदरवाजा, कोतवाली फतेहगढ़, शहर कोतवाली की पुलिस फ़ोर्स के साथ लाल दरवाजा पर पंहुच कर सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये| इसके साथ उन्होंने डायल 100 की कारों,बाइकों के साथ पुलिस जीपों के चालकों को गाड़ियों के हूटर व हार्न बाजाकर चलने को कहा| इसके बाद लगभग एक सैकड़ा पुलिस कर्मियों व पीएसी के साथ फ्लेग मार्च शुरू किया| वह लाल दरवाजा, घुमना, नेहरू रोड, चौक बाजार, पक्का पुल, तिकोना चौकी होते हुए बजरिया रोड से होते हुये रेलवे स्टेशन पंहुचे|
इस दौरान एसपी ने बिना हेलमेट, तीन सबारी वाले लोगो को रोंक्कर उन्हें हिदायत दी| कई का चालान करने के निर्देश दिये| इसके साथ ही साथ उन्होंने जगह-जगह व्यापारियों और आम जनता से हाथ मिलाकर उनसे बात की और भय मुक्त रहने का भरोसा दिया|
इसके साथ ही तिकोना चौकी के निकट एक देशी शराब के ठेके में एसपी फ़ोर्स के साथ आ गये| जंहा शराबियों की जमात खुलेआम शराब पी रही थी| एसपी को देख शराबी पेंड पर चढ़कर दीवार फांदकर फरार हो गये|
आक्रोशित एसपी ने शराब के ठेका कर्मियों को हिरासत में लेकर कोतवाली भेजने और कार्यवाही करने के निर्देश दिये| एसपी पैदल चलते हुए रेलवे स्टेशन पंहुचे और यात्रियों से वार्ता कर उनकी तलाशी ली| इसके साथ ही एसपी को रेलवे स्टेशन एक बालक घूमते मिला| जिस परएसपी ने बजरिया चौकी इंचार्ज को उसका दाखिला विधालय में कराने के निर्देश दिये| सिटी रामलखन सरोज आदि रहे|
भारी भरकम फ़ोर्स के साथ एसपी का नगर में फ्लेग मार्च
RELATED ARTICLES