फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद)आलू आढती से लूट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची| जिसके बाद पुलिस ने जाँच पड़ताल की| लेकिन मामला मारपीट का निकला|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कबीर नगर निवासी जितेन्द्र गुप्ता पुत्र आलोक गुप्ता अपनी आल्टो कार से कोतवाली पंहुचे उन्होंने पुलिस को बताया कि पिपरगाँव के निकट बाला जी भट्टे के सामने उन्हें क्यूट कार सबार बदमाशों ने मारपीट कर दी गयी और उनके पास से 50 हजार रूपये की नकदी लूट ली|
घटना की सूचना मिलते ही सीओ मोहम्मदाबाद व प्रभारी निरीक्षक अनूप निगम मौके पर पंहुचे| उन्होंने जाँच पड़ताल की| जितेन्द्र ने बताया की कार में तकरीबन 4-5 लोग सबार थे| पुलिस ने जब जितेन्द्र की ही कार से 50 हजार रुपये बरामद कर लिये| जितेन्द्र ने बताया कि उसकी आलू मंडी सातनपुर में आढत है| उसने पुलिस को मारपीट किये जाने की तहरीर दी| प्रभारी निरीक्षक ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|
आढ़ती से लूट की सूचना पर दौड़ी पुलिस
RELATED ARTICLES