Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसीएम योगी बोले:सबा करोड़ इज्जत घर बनने से स्वच्छता नये मुकाम पर

सीएम योगी बोले:सबा करोड़ इज्जत घर बनने से स्वच्छता नये मुकाम पर

फतेहपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज फतेहपुर में दीप प्रज्जवलित कर स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू किया। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत के बाद वह सीधे प्रधानमंत्री मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
वीडियो कांफ्रेसिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया कि आज से 4 साल पहले यूपी के लिए गांवों के लिए स्वच्छता एक सपना था, अधिकांश गांव गंदे थे। जब से यह मिशन शुरू हुआ है तब से 25 लाख शौचालय गांवों में बने हैं। उस समय 23 प्रतिशत कवरेज था और 2017 में इसे जन आंदोलन बनाया गया। प्रदेश में 56 हजार स्वच्छाग्री तैनात किए गए और सफाई कर्मचारियों को तैयार किया। इसके साथ ही दो लाख बीस हजार राजमिस्त्रियों को तैयार किया। प्रदेाश में एक करोड़ छत्तीस लाख घरों का निर्माण करवाया गया, जहां शौचालय की सुविधा है। हम एक साल में प्रदेश को खुले में शौंच से मुक्त कर देंगे। सीएम ने कहा कि छोटे परिवारों के लिए कार्ययोजना तैयार हो चुकी है।
दो अक्टूबर 2019 तक यूपी में कोई ऐसा घर नहीं होगा जिसके परिवार में शौचालय नहीं हो। यहां बारिश के दौरान पहले बीमारियां फैल जाती थी, लेकिन अब हालात बदल रहे हैं। सेहतमंद गांवों का निर्माण हो रहा है। सीएम ने पीएम से कहा कि मैं सम्मान के साथ बता सकता हूं कि अब बीमारियों के आंकड़े 50 फीसद तक कम हो गए हैं। स्वच्छता का संबंध हमारी सेहत से जुड़ा है और हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि यूपी जल्दी ही निर्मल होगा।
सुबह और हसनापुर गांव देखकर लग रहा है जैसे कोई उत्सव हो। उनके आगमन को लेकर यहां हसनापुर गांव समेत आस-पास के मजरों में आज से ही उत्सव जैसा माहौल बन गया है। कमिश्नर आशीष गोयल और आइजी मोहित अग्रवाल की अगुवाई में कल के बाद आज भी व्यवस्थाओं की जांच भी हुई। पांच दिन की मेहनत का ही नतीजा है कि गांव शहर की तरह चमकने लगा है।
हसनापुर सानी गांव में सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर पर्व जैसी खुशियां है। इस गांव के जो परिवार शहर या दूसरे शहरों में नौकरी पेशा करते है वह छुट्टी पर घर आ गए हैं, जबकि हर घर में बांदा, हमीरपुर, रायबरेली, लखनऊ, इलाहाबाद जैसे जनपदों से रिश्तेदार आ गए है। मकसद सिर्फ एक है कि यूपी सीएम को नजदीक देखना है और सुनना है।
योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर गांव की बिजली व्यवस्था ठीक करने को तीन ट्रांसफार्मर एवं 49 खंभे लगाते हुए विभाग ने साढ़े तीन किमी की नई लाइन बिछा दी है। अब गांव दूधिया रोशनी से जगमग हो गया है।सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में स्वच्छा ग्राही, स्वच्छता अभियान के लाभार्थियों को भी यहां बुलाया गया है। इन्हें कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए रोडवेज ने अलग-अलग 20 बसें लगाई है। यहां पर दिव्यांग जन विकास अधिकारी ने यहां सीएम के हाथों दस लाभार्थियों को ट्राई साइकिल व दिव्यांगता सहायक उपकरण दिलाने की तैयारी की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments