Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपाॅलीथीन पकड़े जाने पर तीन व्यापारियों पर जुर्माना

पाॅलीथीन पकड़े जाने पर तीन व्यापारियों पर जुर्माना

फर्रुखाबाद:शासन के आदेश पर प्रदेश भर में पाॅलीथीन बंद की गयी है| इसके बाद भी छोटे से लेकर बड़े दुकानदारों पर पाॅलीथीन का डिस्पोजल का इस्तेमाल करते देखा जा रहा है| इसी के चलते एसडीएम सदर ने छापेमारी कर तीन दुकानदारों के पास से पाॅलीथीन बरामद कर उन पर जुर्माना लगाया है| इस दौरान कई व्यापारी भडक गये|
एसडीएम सदर निशांत सिंह ने कोतवाल राजेश पाठक व पुलिस फ़ोर्स के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के लिंजीगंज में पाॅलीथीन पकड़ने का अभियान चलाया| एसडीएम ने लिंजीगंज के व्यापारी अनुभव मिश्रा पुत्र गोपाल मिश्रा की दुकान से 7 किलो 500 ग्राम व व्यापारी संजीब वर्मा पुत्र नरेश कुमार की दुकान से 2 किलो 500 ग्राम पाॅलीथीन बरामद हुई| वही अखिलेश कुमार पुत्र सोनलाल की दुकान में 80 ग्राम पाॅलीथीन| पाॅलीथीन पकड़े जाने की सूचना पर लिंजीगंज मन्नी गंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमलेश गुप्ता, महेश वर्मा आदि लोग आ गये| उन्होंने एसडीएम से वार्ता कर कहा कि एक बार व्यापारियों को मौका दिया जाये| लेकिन एसडीएम ने कहा की वह अपनी मर्जी ने नही बल्कि शासन के आदेश पर आये है| जो नियम में होगा उसी हिसाब से कार्यवाही की जायेगी| छापेमारी के दौरान कई व्यापारी
इसके बाद एसडीएम ने दोना-पत्तल व्यापारी सतेन्द्र गुप्ता उर्फ़ सितू की दुकान से डिस्पोजल पकड़ लिये| इसके बाद सतेन्द्र ने एसडीएम को आत्मदाह करने की धमकी दी| इस दौरान जमकर हंगामा हुआ| एसडीएम ने जेएनआई को बताया कि अभी जिन दुकानों से पाॅलीथीन पकड़ी गयी है उन व्यापारियों ने अभी भुगतान नही किया है| कुछ समय दिया गया है यदि इसके बाद भी जुर्माना की राशि जमा नही होती है तो विधिक कार्यवाही की जायेगी| पाॅलीथीन व डिस्पोजल किसी भी कीमत पर बिक्री नही होने दिये जायेगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments