Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनिरिक्षण में खामियां देख भड़के सचिव

निरिक्षण में खामियां देख भड़के सचिव

फर्रुखाबाद: नगर विकास के सचिव ने जनपद आकार विकास कार्यों का निरिक्षण किया| इस दौरान खामियां मिलने पर उन्होंने जमकर फटकार लगायी| साथी ही व्यवस्था सुधारने की टिप्स भी दी|
सचिव व जिले के नोडल अधिकारी जीएस प्रियदर्शी ने गुरुवार को लोहिया अस्पताल में जाकर निरिक्षण किया| उन्होंने आपात कालीन बार्ड, सीटी स्केंन,ओपीडी आदि चेक की| उस दौरान उन्हें डॉ० शिखर सक्सेना का कक्ष में ताला पड़ा मिला|इसके बाद उन्होंने मौके अपर मौजूद एसीएमओ डॉ० दलवीर सिंह ने पूंछा तो उन्होंने बताया कि वह अवकाश के लिये पत्र रख गये है लेकिन उन्हें अवकाश अभी मिला नही है| इस पर सचिव खफा हो गये| इसके बाद उन्होंने महिला अस्पताल चेक किया तो उन्हें अल्ट्रासाउंड बंद मिला| उन्हें सीएमएस डॉ० कैलाश चन्द्र ने बताया कि की कोई चिकित्सक ना होने से अल्ट्रासाउंड बंद है| इस पर उन्होंने जल्द अल्ट्रासाउंड शूरू करने की हिदायत दी| उन्होंने सुधार के लिये कुछ टिप्स भी दिये|
बस अड्डे में अव्यवस्था देख एआरएम को फटकारा
सचिव व जिले के नोडल अधिकारी जीएस प्रियदर्शी ने नव निर्मित रोडबेज बस अड्डे को भी देखा| वह बस अड्डे में गंदगी देख भडक गये| उन्होंने एआरएम विनोद कुमार गंगवार की क्लास लगा दी| इसके बाद उन्होंने बंद आरो प्लांट देखा जिस पर एआरएम कोई संतोष जनक उत्तर नही दे सके| उन्होंने साफ सफाई रखने के निर्देश दिये साथ ही प्रकाश की व्यवस्था भी दुरस्त करने को कहा| फर्श पर लगायी गयी सीमेंट की ईंटे ठीक से ना लगी देख भी उन्होंने नाराजगी जतायी|
चौपाल लगाकर कसे अधिकारियों के पेंच
मोहम्मदाबाद: सचिव जीएस प्रियदर्शी ने विकास खंड मोहम्मदाबाद के ग्राम पट्टी खुर्द में चौपाल लगायी| जंहा उन्होंने शिक्षिका सरिता की शिकायत पर विधालय का हेंडपंप दुरुस्त करने के निर्देश जल निगम के अधिशाषी अभियंता को दिये| उन्होंने विधालय के शिक्षको व बच्चों से जानकारी ली| उन्होंने इटावा-बरेली हाई-वे के गद्दे भरे जाने के निर्देश सीडीओ अपूर्वा दुबे को दिये| इस दौरान एडीओ राकेश गंगवार, प्रधान राकेश पाल, एसडीएम व अन्य अधिकारी रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments