Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतहसील सदर के कक्षों में ताले डाल हंगामा

तहसील सदर के कक्षों में ताले डाल हंगामा

फर्रुखाबाद: गुरुवार को शाम अचानक तहसील सदर में हंगामा हो गया| सूचना पर पुलिस के साथ ही राजस्व कर्मी व अधिकारी पंहुचे और बातचीत कर मामले को शांत किया|
सदर तहसील में गुरुवार की शाम अचानक तब हंगामा हो गया जब तहसील के कक्षों में ताले डाल दिये गये| दरअसल अधिवक्ता शैलेन्द्र शर्मा की एक विरासत सम्बन्धी मामला नायब तहसीलदार के कोर्ट में चल रहा था| उस समय तत्कालीन नायब तहसीलदार चुडामणि थे| आरोप है कि उन्होंने पहले विरासत के मामले में सुनवाई करके पहले आदेश पक्ष में किये बाद में उन्होंने उस पर रोंक लगा दी|
काफी दिनों से तहसील के चक काट रहे शैलेन्द्र शर्मा जब गुरुवार को पंहुचे तो उनका नायब तहसीलदार पवन गुप्ता से कहा सुनी हो गयी| इस पर वह आक्रोशित हो गये| उन्होंने अपने साथियों के साथ हंगामा कर दिया| इसी बीच तहसील कक्ष में ताले ताले भी डाले गये|
मामले की सूचना मिलने पर तहसीलदार प्रदीप कुमार व प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक के साथ थाना मऊदरवाजा का फ़ोर्स मौके पर आ गया| उन्होंने आक्रोशित अधिवक्ता से वार्ता की| उन्हें जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया| इसके बाद मामला शांत हुआ|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments