Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEझाड़ियों में पड़ी मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका

झाड़ियों में पड़ी मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका

फर्रुखाबाद: पुलिस को एक युवक की लाश बरामद हुई है| लेकिन उसकी शिनाख्त नही की जा सकी| लाश पूरी तरह से सड गयी थी| पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के जेएनबी रोड क्रासिंग के निकट प्लाटिंग हो रही है| उसके निकट पतेल आदि खड़ी है| सुबह कुछ बालक पतंग उठाने उधर गये तो लाश पड़ी देख भयभीत हो गये| उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी| घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस के साथ ही कर्नलगंज चौकी व सेन्ट्रल जेल चौकी पुलिस भी मौके पर आ गयी|
तकरीबन दो घंटे तक सेन्ट्रल जेल व कर्नलगंज चौकी पुलिस के बीच सीमा विवाद चला| इसके बाद कर्नलगंज चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| युवक के हाथ में राखी बंधी हुई थी| प्रभारी निरीक्षक झाँझन लाल सोनकर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है| अभी शिनाख्त नही हो पायी है| जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments