Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEअपडेट: फकीर चला रहे थे लुटेरों का गिरोह,आधा दर्जन गिरफ्तार

अपडेट: फकीर चला रहे थे लुटेरों का गिरोह,आधा दर्जन गिरफ्तार

फर्रुखाबाद(कायमगंज) बीते दिनों अताईपुर व रुदायन में डकैती डालने वाले आधा लुटेरो को पुलिस ने हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया है| पुलिस के अनुसार अरोपियों ने अभी तक जगह-बदल-बदल कर तकरीबन 19 डकैती व लूट की घटनाओ को अंजाम दिया| पुलिस ने उनके पास से 7 लाख के जेबरात आदि बरामद किये है| पुलिस ने लुटेरों का कायमगंज सीएचसी में डॉक्टरी परीक्षण कराया।
कोतवाली पुलिस ने 20 वर्षीय इसरत,देवा पुत्र वाजिद फकीर निवासी जनपद अमरोहा आजमपुर बूराबली,20 वर्षीय सनी पुत्र रज्जाक फकीर जनपद काशीराम नगर गौरका,22 वर्षीय इस्माइल पुत्र अनीस फकीर निवासी जनपद शाहजहांपुर रंगीन डकोरा गढिया,विकार अहमद के पुत्र रज्जाक निवासी गंजडुंडवारा गढ़का व सराफा रामबाबू वर्मा पुत्र अनोखे लाल भोगांव मैनपुरी को गिरफ्तार कर लिया| पुलिस के अनुसार आरोपियों को मंगलवार रात ब्राहिमपुर जागीर एवं ढमढेरा गांव के बीच बाग से गिरफ्तार किया गया| उनके पास से दो तमंचे बरामद हुए| लुटेरों ने कोतवाली कायमगंज के ग्राम अताईपुर एवं थाना कम्पिल के ग्राम रुदायन में घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है| आरोपी जगह बदल बदल कर घटना को अंजाम देते थे| सामान ना मिलने पर वह मारपीट करते थे| पुलिस ने सभी का सीएचसी में मेडिकल कराया| जंहा डॉ० शिव प्रकाश ने किया| स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित, कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर जसवंत सिंह, इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव, कस्बा चौकी इंचार्ज बलराज भाटी, दरोगा रवींद्र, हरिओम त्रिपाठी आर एस वर्मा शामिल हुये|
पुलिस लाइन सभागार में एएसपी त्रिभुवन सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से लगभग 7 लाख रूपये के जेबरात आदि बरामद हुये है| आरोपियों ने कुल 19 घटनाओं को फर्रुखाबाद व कन्नौज में अंजाम दिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments