Monday, January 6, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबार एसोसियेशन के पाये गये सभी नामांकन वैध

बार एसोसियेशन के पाये गये सभी नामांकन वैध

फर्रुखाबाद: जिला बार एसोसियेशन के चुनाव के लिये आये सभी नामांकन वैध पाये गये| इसके साथ ही साथ 16 बार सदस्यों के ऊपर आयी आपत्तियां गलत पायी गयी| वही निर्धारित समय पर स्पष्टीकरण ना देने वाले आठ सदस्यों को मताधिकार से बंचित कर दिया गया है|
चुनाव अधिकारी डॉ० अनुपम दुबे,शिव प्रताप सिंह, दीपक द्विवेदी के द्वारा बताया गया कि सभी नामांकन जाँच में वैध पाये गये| इसके साथ ही आपत्ति सही साबित ना होने पर देवाशीष मुखर्जी,इंद्रभान सिंह, आशीष पारिया, प्रदीप कुमार कटियार, दुर्गा नारायण सिंह, लक्ष्मी चन्द्र गुप्ता,उत्पल पुरवार, संध्या राठौर, मुक्तिबोध पालीवाल, मोनी मजूमदार, दीपिका कटियार,प्रवीन कुमार कटियार, श्याम कृष्ण पाण्डेय, अपर्णा मिश्रा,प्रवल पाठक व कु० विरमा राजपूत को बार चुनाव में मतदान करने का अधिकार दे दिया गया|
वही मनोज कुमार गुरहा, ऊषा दुबे, रिचा अग्निहोत्री, रंजीत सिंह पाल, मुन्ना लाल चौरसिया, रामकृष्ण पाण्डेय, चांदनी खान, सरिता वाजेपयी को निर्धारित तिथि तक अपना जबाब पेश ना करने पर बार मतदान से बंचित कर दिया गया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments