Tuesday, January 7, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआम के पेंड में वृद्ध ने फांसी लगाकर दी जान

आम के पेंड में वृद्ध ने फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीते तकरीबन 10 महीने पूर्व गाँव से जा चुके वृद्ध ने फांसी लगाकर जान दे दी| पुलिस ने जाँच पड़ताल की|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बड़ा कछुपुरा निवासी 60 वर्षीय रामप्रकाश बीते तकरीबन 10 महीने से गाँव छोडकर कही रिश्तेदारी में रह रहा था| उसकी पत्नी कलावती की मौत बीते लगभग 6 वर्ष पूर्व हो गयी थी| उसके चार पुत्र है जो बाहर नौकरी करते है| मंगलवार को रामप्रकाश का शव जसवीर पुत्र विश्राम सिंह के बाग़ में आम के पेंड पर झूलता हुआ मिला| घटना की सूचना पर सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह, कोतवाल अनूप निगम आदि फोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने शव को नीचे उतरवाया| रामप्रकाश ने अपने पैजामे व गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली|
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जाँच की जा रही है| शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments