Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाढ़ पीड़ितों के लिये वरदान साबित होगा निशुल्क दवाखाना

बाढ़ पीड़ितों के लिये वरदान साबित होगा निशुल्क दवाखाना

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बीते दिनों से बाढ का आतंक झेल रहे गंगापार के बाशिंदों के लिये एक वरदान से किसी भी मायने में कम नही होगा निशुल्क खोला गया दवाखाना| सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक मुफ्त में इलाज व दवा दी जायेगी| जिसका शुभारम्भ मंगलवार को विधिवत हो गया|
विकास खंड कमालगंज के ग्राम भरखा पट्टी के प्रधान प्रेमपाल के आवास पर मंगलवार को जनअधिकारी मंच के जिलाध्यक्ष डॉ०अरविन्द गुप्ता ने निशुल्क दवा खाना खोला| जिसका एडीएम न्यायिक भानु प्रताप सिंह ने फीता काटकर शुभारम्भ किया| दोपहर लगभग 12 बजे शुभारम्भ के बाद बीमार मरीजों की भीड़ उमड़ी| भीड़ की व्यवस्था देखकर लगा की सरकारी तन्त्र स्वास्थ्य सेवा को लेकर कितना सक्रिय है| डॉ० अरविन्द गुप्ता ने बताया कि वह इस दवा खाने पर सुबह दो घंटे बैठकर मरीजो को उपचार देंगे उसके बाद उनके जूनियर यंहा शाम तक मुफ्त दवा का वितरण करेंगे| यदि कोई गम्भीर मरीज है तो उसे आवास विकास के अपने अस्पताल में भर्ती कर उपचार कराया जायेगा| दवा लेने आये ग्रामीणों ने गाँव में ही उपचार की सुविधा मिलने पर डॉ० अरविन्द की पीठ ठोंकी|
इस दौरान मयंककुमार,राम मुरारी शुक्ला, धीरेंद्र,अनुराग,सुनील,रोशन,शरद,संजय,दीपक,अतुल, नवीन व अनूप आदि ने व्यवस्था देखी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments