फर्रुखाबाद: सुबह अपने घर से विधालय के लिये निकले साइकिल सबार छात्र को पीछे से आयी रोडबेज बस ने उसे कुचल दिया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| पुलिस ने शव को लोहिया अस्पताल पंहुचा दिया| मृतक के पिता ने बस चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गंगानगर कालोनी ट्यूबबेल वाली गली निवासी आनन्द सोमबंशी का 12 वर्षीय पुत्र निखिल सुबह लगभग 7:30 बजे साइकिल से सबार होकर रेड रोज स्कूल रहा था| जब वह लाल दरवाजा-कादरी गेट मार्ग पर पंहुचा तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने निखिल के टक्कर मार दी| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी|
घटना की सूचना पर मृतक की माँ संगीता, पिता आनन्द और अन्य परिजन आ गये| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| भीड़ ने चालक गोबिंद पुत्र रामप्रकाश निवासी शेराखार राजेपुर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी| घटना पर प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक व कादरी गेट चौकी इंचार्ज यशपाल गौतम पंहुचे| उन्होंने शव को लोहिया पंहुचाया| पिता ने चालक गोबिंद के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी| निखिल अपने परिवार में अकेला चिराग था| उसकी एक बड़ी बहन अर्पणा है| पिता रेडीमेड कपड़ो के व्यापारी है|
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर शव का पोस्टमार्टम करा मुकदमा दर्ज किया जायेगा|