Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएसडीएम ने कोटे की जाँच में की निलंबन की संस्तुति

एसडीएम ने कोटे की जाँच में की निलंबन की संस्तुति

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) जिलाधिकारी को की गयी शिकायत की जाँच करने पंहुचे एसडीएम ने कोटा के निलंबन की संस्तुति कर दी है| एसडीएम ने सभी अभिलेख जप्त कर लिये|
विकास खंड कमालगंज के ग्राम मेदा श्यामपुर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर कोटेदार ऊषा देवी पत्नी जवाहर की शिकायत की थी| शिकायत करने लगभग एक सैकड़ा ग्रामीण व महिलाएं गयी थी| जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम सदर निशांत कुमार सिंह ने शुक्रवार शाम को गाँव पंहुचकर जाँच पड़ताल की| उन्हें मौके पर अभिलेख अपूर्ण मिले| राशन का रखरखाव ठीक नही था| जिसके बाद एसडीएम ने कोटेदार के सभी अभिलेख जप्त कर लिये|
एसडीएम सदर ने जेएनआई को बताया कि जाँच ने गडबडी मिली है| कोटे के निलंबन की संस्तुति की गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments