Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरामलीला गड्डा में खेल के मैदान का प्रस्ताव

रामलीला गड्डा में खेल के मैदान का प्रस्ताव

फर्रुखाबाद: सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के द्वारा लाल दरवाजे स्थित रामलीला गड्डे में खेल के मैदान का प्रस्ताव दिया गया| जिसके बाद खेल मंत्री चेतन चौहान ने विधायक व प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया|
बीते दिन जिले के प्रभारी व सूबे के खेल मंत्री चेतन चौहान जनपद आये थे| उन्होंने बाढ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की थी| रात निरीक्षण भवन में गुजारने के बाद शुक्रवार को मंत्री ने सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी व जिलाधिकारी मोनिका रानी के साथ रामलीला गड्डा पंहुचकर निरीक्षण किया|
वही पूर्व में फतेहगढ़ व फर्रुखाबाद को विकास प्राधिकरण बनाये जाने की मंजूरी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दे दी है| विधायक मेजर ने जेएनआई को बताया कि उन्होंने ने ही सीएम से विकास प्राधिकरण बनाये जाने का प्रस्ताव सीएम को दिया था| वह कई बार सीएम् से मिलकर उन्हें प्रस्ताव मंजूर करने की बात कर चुके है| उन्होंने बताया कि विकास प्राधिकरण बनने से नगर का विकास तेजी से होगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments