Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEछात्रा को शिक्षिका ने पीटकर स्कूल से भगाया

छात्रा को शिक्षिका ने पीटकर स्कूल से भगाया

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) छात्रा केद्वारा विधालय आये एबीएसए से किताब व ड्रेस उपलब्ध ना होने की शिकायत की थी|आरोप है कि उनके जाने के बाद शिक्षिका ने छात्रा को पीटकर स्कूल से भगा दिया|
विकास खंड कमालगंज क्षेत्र के ग्राम बहोरिकपुर कन्या पूर्व माध्यमिक विधालय में बदरेपुर निवासी राजेश मिश्रा की पुत्री कुमकुम कक्षा 6 की छात्रा है| परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार को एबीएसए रंगनाथ विधालय में निरीक्षण के लिये आये थे| उन्होंने सभी बच्चों से किताबें और ड्रेस वितरण के विषय में पूंछा| जिस पर कुमकुम ने किताबें और ड्रेस ना मिलने की शिकायत की|
एबीएसए के जाने के बाद विधालय की हेडमास्टर पुष्पा ने छात्रा की पिटाई कर उसका बैग फेंक दिया और कहा कि वह विधालय ना आये उसका नाम काट दिया जायेगा| छात्रा ने मामले की सूचना अपने पिता से की| जिस पर परिजनों ने अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है| वही एबीएसएने बताया कि उन्हें इस सम्बन्ध में जानकारी नही है| शिकायत आने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments