Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedवी डे के दिन बीते रे भइया, अब स्लेप डे आयो रे

वी डे के दिन बीते रे भइया, अब स्लेप डे आयो रे

वैलेंटाइन वीक गया और अपने साथ प्यार के कुछ अनमोल लम्हें भी ले गया। इस प्यार भरे हफ्ते के बाद बारी आई है प्यार से छुटकारा पाने के वीक की। यानी लव-शव ज्यादा हो गया है या फिर अपने पार्टनर से ब्रेकअप करना है. तो हाजिर है ब्रेकअप वीक। 15 से 21 फरवरी तक चलने वाले इस वीक में सेलिब्रेट करें अपने गुस्से को।

गाल होंगे लालवैसे अगर गांधी जी की बात को ध्यान में रखें तो एक गाल पर थप्पड़ पड़े तो दूसरा गाल भी आगे कर देना चाहिए। लेकिन ‘स्लैप डे’ पर ऐसा ही होना चाहिए यह जरूरी नहीं। अगर आपके पार्टनर ने वैलेंटाइन वीक अच्छी तरह से सेलिब्रेट नहीं किया तो स्लैप देकर बिलेटेड स्लैप डे विश कर सकते हैं।

मेरा कुछ सामान तुम्हारे पासपिछले लव वीक में अगर पार्टनर ने काफी खर्चा करवा दिया है और अभी भी रिलेशन टाइम पास ही चल रहा है तो ‘गिफ्ट वापस डे’ सबसे अच्छा मौका है यंगस्टर्स के लिए। डीएवी-10 के स्टूडेंट गुरप्रीत इस डे से काफी खुश हैं और अपनी गर्लफ्रेंड से वॉच और जीन्स वापस लेना चाहते हैं, क्योंकि इनकी गर्लफ्रेंड अब इन्हें वक्त नहीं देती है। गुरप्रीत ने बताया कि इस दिन वह गिफ्ट वापस डे का मैसेज तो अपनी गर्लफ्रेंड को जरूर करेंगे। गिफ्ट मिले चाहे न मिले।

आ देखें जराबहुत दिनों से अगर आपके पार्टनर के साथ आपकी लड़ाई नहीं हुई है तो ‘लड़ाई डे’ पेश है। वैसे कहा जाता है कि प्यार को मजबूत करने के लिए रिलेशनशिप में छोटे-मोटे झगड़े होते रहने चाहिए। इसलिए लड़ाई डे सेलिब्रेट करें और अपने रिश्ते मजबूत बनाएं। फिर चाहे लड़ाई पति से, पत्नी से, दोस्त से, बॉस। प्यार में तकरार जरूरी है।

.. दि एन्डगर्लफ्रेंड काफी खर्चा करवाती है या फिर बॉयफ्रेंड टाइम नहीं देता.. तो टाइम फॉर ब्रेकअप। अपने पार्टनर की गलतियों से परेशान हैं तो ऐसे लोगों के लिए ‘ब्रेकअप डे’ मनाया गया है। जीसीजी-11 की स्टूडेंट सपना काफी दिनों से सोच रही थीं कि अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर ले लेकिन कोई बहाना या फिर दिन नहीं मिल रहा था। जब से इन्हें ब्रेकअप डे के बारे में पता चला है तब से अच्छे-अच्छे ब्रेकअप मैसेज ढूंढ रही हैं जो इस दिन अपने बॉयफ्रेंड को कर सकें।

कोई मिल गया तू नहीं तो कोई और सही. यह डायलॉग तो बॉलीवुड मूवीज में काफी सुना है लेकिन अब बारी है सच में इस पर अमल करने की। ब्रेक-अप वीक की मानें तो आखिरी दिन है ‘दूसरा ढूंढो डे’ का। यानी प्यार हो गया, फिर लड़ाई भी हो गई और ब्रेकअप भी हो गया तो अब बारी है नया रिलेशनशिप ढूंढने की। इसके लिए शहर के एफएम चैनल आपकी मदद कर सकते हैं या फिर सोशल नेटवर्क साइट्स जिंदाबाद।

अपना डे चुनें15 फरवरी- स्लैप डे16 फरवरी- गिफ्ट वापस डे17 फरवरी- किक डे18 फरवरी- लड़ाई डे19 फरवरी- मनाने की कोशिश डे20 फरवरी- ब्रेकअप डे21 फरवरी- दूसरा ढूंढो डे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments