Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसीएम योगी ने अमृतपुर व कायमगंज क्षेत्र में बाढ़ का किया हवाई...

सीएम योगी ने अमृतपुर व कायमगंज क्षेत्र में बाढ़ का किया हवाई दौरा

फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद में बाढ़ राहत क्षेत्रों का दौरा किया| इस दौरान जनपद के अधिकारियों में अफरा-तफरी मची रही| जिलाधिकारी फोन पर लगातार अधिकारीयों से सीएम के हेलीकॉप्टर की लोकेशन लेती रही|
जनपद की लगभग तीनों तहसील कायमगंज, सदर व अमृतपुर बाढ की चपेट में है| सर्वाधिक तहसील अमृतपुर बाढ की चपेट में है| जिसके चलते सरकार और शासन का पूरा ध्यान है| अधिकारी लगातार बाढ ग्रस्त क्षेत्रों में पंहुचकर बाढ पीड़ितों को राहत देने के कार्य में लगे है| लेकिन इसके बाद भी अभी तक दर्जनों की संख्या में गाँव है जंहा राहत सामग्री नही पंहुची|
शुक्रवार को सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद के राजेपुर अमृतपुर, कायमगंज व कंपिल के बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया| सीएम सरकारी हेलीकॉप्टर में बैठकर बाढ [प्रभावित क्षेत्र में निकले| पहले वह रामगंगा से प्रभावित गाँव का दौरा करने पंहुचे| उनका हेलीकॉप्टर राजेपुर कस्बे के ऊपर से निकला| जिसके बाद वह अमृतपुर की तरफ से होते हुये दुर्वासा ऋषि आश्रम की तरफ आ गये| फिर सीएम का हेलीकॉप्टर पुन: पांचाल घाट गंगा पुल के ऊपर से गुजर कर सलेंमपुर व खुटिया गाँव के निकट होते हुए पुन: वापस हुए और फिर गंगा पुल के ऊपर से गुजरते हुये कायमगंज की तरफ चले गये| जंहा उन्होंने बाढ ग्रस्त क्षेत्र को देखा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments