Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeCRIMEएससी-एसटी के विरोध में हाई-वे जाम कर एक घंटे प्रदर्शन

एससी-एसटी के विरोध में हाई-वे जाम कर एक घंटे प्रदर्शन

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) एससी-एसटी एक्ट के विरोध में इटावा-बरेली हाई-वे जाम कर प्रदर्शन किया गया बाद में पुलिस के समझाने पर जाम खोला गया| ज्ञापन थानाध्यक्ष को देकर जमकर नारेबाजी की गयी|
गंगापार एकता मंच के संरक्षक संजय सोमबंशी के नेतृत्व में युवाओं ने हाई-वे पर जमापुर में जाम लगाकर लगभग एक घंटे तक धरना प्रदर्शन किया| जिसके चलते इटावा-बरेली हाई-वे पर कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया| मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू की गयी| मोदी सरकार हाय-हाय के नारे लगाये गये| तकरीबन एक घंटे बाद थानाध्यक्ष अंगद सिंह के समझाने पर जाम खुल सका| संगठन ने कहा की इस एक्ट केमाध्यम से सवर्णों पर फर्जी मुकदमे लगाये जायेंगे| जो पूरी तरह गलत है| पुलिस बल मौके पर आ गया|
इस दौरान प्रशांत सोमबशी, प्रदीप सोमवंशी, अजय वीर सोमवंशी, सुग्रीब सिंह, राजा गुप्ता, रणवीर सिंह, ओम प्रकाश सिंह, मोनू सिंह अशोक श्रीवास्तव आदि रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments