फर्रुखाबाद: नंदी संकल्प सेना भी एससी-एसटी एक्ट के विरोध में सडकों पर आ गयी है| संगठन ने चौक पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया| मौके पर पुलिस तैंनातकर दी गयी|
एससी-एसटी एक्ट में मोदी सरकार के बदलाब के खिलाफ आक्रोशित नंदी सेना शहर कोतवाली के चौक पर पर पंहुची और ठेली आदि खड़ी करके चौक पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया| इसके बाद उन्होंने एससी-एसटी एक्ट का पुतला भी फूंककर नारेबाजी की| नंदी सेना प्रमुख विक्रांत अवस्थी,विशाल दुबे आदि रहे|
नंदी सेना ने एससी-एसटी एक्ट के विरोध में धरना दे,पुतला फूंका
RELATED ARTICLES