Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeCRIMEहाई-वे पर खड़े ट्रक से 250 लीटर डीजल चोरी

हाई-वे पर खड़े ट्रक से 250 लीटर डीजल चोरी

फर्रुखाबाद:बीती रात गिट्टी लदे ट्रक से हाई-वे पर 250 लीटर डीजल ताला तोड़कर चोरी कर लिया गया | घटना के बाद चालक ने कोतवाली में तहरीर दी| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|
मध्य प्रदेश के बामौर मुरैना निवासी ट्रक चालक राजेन्द्र कुमार अपने मोहल्ले के ही राजीव यादव का ट्रक चलाता है| चालक ने बताया कि वह ट्रक में गिट्टी लादकर शहजंहापुर ले जा रहा था| रात में नींद आने पर उसने ट्रक शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पपियापुर के निकट इटावा-बरेली हाई-वे पर श्याम पाल फिलिंग स्टेशन के निकट अपना ट्रक खड़ा कर दिया और चालक व हेल्पर दोनों ट्रक में ही सो गये|
सुबह उठने पर डीजल चोरी होने की जानकारी हुई| घटना की सूचना उसने सेन्ट्रल जेल चौकी में दी| लेंकिन मामला शहर कोतवाली का बताकर चालक को शहर कोतवाली भेज दिया|कोतवाली आकर चालक ने तहरीर दी| चालक ने बताया कि उसके ट्रक की टंकी में 300 लीटर डीजल था| बीती रात टंकी का ताला तोड़कर 250 लीटर डीजल चोरी कर लिया गया| प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक ने बताया कि जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments