Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाढ राहत में लापरवाही करने वाले अफसरों पर होगी कार्यवाही

बाढ राहत में लापरवाही करने वाले अफसरों पर होगी कार्यवाही

फर्रुखाबाद:सदर तहसील के तहसील दिवस में पंहुचे कमिश्नर सुरेश चन्द्र शर्मा ने अफसरों के पेंच कसे| उन्होंने कहा की किसी भी हालत में लापरवाही से कार्य ना करे| जो अफसर या कर्मी बाढ से सम्बन्धित कार्य में लापरवाही से कार्य करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जायेगी|
कमिश्नर ने कहा की बाढ राहत के लिये पशुपालन,कृषि,बेसिक शिक्षा, पंचायती राज, राजस्व व जिला पंचायत की अहम भूमिका है| उन्होंने स्वास्थ्य अधिकरियों को कहा की सीएमओ खुद क्षेत्र में जाकर दवा का वितरण करे| किसी भी सीएचसी, पीएचसी पर दवाओं की कमी ना रहे| बीएसए के लिये निर्देश दिये की यदि बाढ़ में स्कूल बंद रहता है तो भी मध्यान्ह भोजन बनाये ताकि कोई भूखा ना रहे| कृषि विभाग को निर्देश दिये की बाढ के दौरान कितनी फसल नष्ट हुई उसका आंकलन करे| वही आशा व एएनएम भी अपने-अपने क्षेत्र में ही रहे| इसके साथ ही उन्होंने सभी विकास खंड के बीडीओ को निर्देश दिये की वह मंगलवार रात अपने मुख्यालय पर ही रहे|
राजेपुर: सदर तहसील में समाधान दिवस के बाद कमिश्नर का काफिला विकास खंड के ग्राम पट्टी भरखा, सैदापुर, नगला गर्ग, जसुपूर गढ़िया, कछुआ गाढा में पंहुचे| जंहा उन्होंने तकरीबन दो घंटे का समय दिया| उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को 130 पैकेट राहत सामग्री, पॉलीथिन 150 पैकेट वितरित की| सैदपुर की महिलाओं ने कहा कि दवा नहीं मिली कमिश्नर ने स्वास्थ्य टीम को दवा बांटने को निर्देश दिये| बाढ़ पीड़ित को दिक्कत ना हो और हमें 234304 पर कॉल करें| जिलाधिकारी मोनिका रानी,सीडीओ अपूर्वा दुबे, उप जिलाधिकारी रमेश चंद यादव, लेखपाल संजय, थानाध्यक्ष अंगद सिंह आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments