Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकेरल बाढ आपदा के लिये चंदा एकत्रित करेगा भाजयुमो

केरल बाढ आपदा के लिये चंदा एकत्रित करेगा भाजयुमो

फर्रुखाबाद:भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा केरल बाढ़ आपदा के लिये जनपद में अभियान चलाकर चंदा एकत्रित किया जायेगा| जो सीएम के माध्यम से केरल भेजा जायेगा|
शहर के कादरी गेट स्थित के पार्टी के का कैम्प कार्यालय में आहूत की गयी| जिसकी अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने की| बैठक में बताया गया कि केरल बाढ के चपेट में है| जंहा की जनता को राहत देने के लिये प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर भाजयुमो नगर व जनपद की मुख्य जगहों पर जाकर चंदा एकत्रित करेगा| इसके बाद एकत्रित हुआ चंदा सीएम कोष के माध्यम से केरल भेजा जायेगा|जिला प्रभारी भास्कर दत्त द्विवेदी ने भी अपने विचार रखे|
इस दौरान शिवम दुबे,आदित्य वाथम,गुंजन अग्निहोत्री,गोपाल राठौर, देवेंद्र दुबे, राघव शुक्ला, राजकुमार पाण्डेय,गौरव कटियार, रानू दीक्षित आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments