Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजिला जेल के बंदियों को मिले 22 नंग सीलिंग फैन

जिला जेल के बंदियों को मिले 22 नंग सीलिंग फैन

फर्रुखाबाद: जिला जेल में बंद बंदियों को गर्मी में राहत पंहुचाने के उद्देश्य से अपराध निरोधक समिति के माध्यम से 22 नंग छत के पंखे उपलब्ध कराये गये| जिससे बंदी अब चैन की हवा लेंगे|
फतेहगढ़ जिला जेल पर रविवार को मुलाकात बरामदे में जिला अपराध निरोधक कमेटी ने पंहुचकर एक गोष्ठी का आयोंजन किया| जिमसे जेल डीआईजी वीपी त्रिपाठी की मौजूदगी में कमेटी ने 22 नंग छत के पंखे जेल के वरिष्ठ अधीक्षक विजय विक्रम सिंह को उपलब्ध कराये| जिससे अब जेल के बंदियों को गर्मी व मच्छरो से काफी राहत मिलेगी|
कमेटी द्वारा डीआईजी को कारागार में प्रबन्धन में सुधारात्मक कार्य करने पर प्रशंसा पत्र भी दिया गया| जेल अधीक्षक की पीठ भी ठोंकी गयी| इस दौरान कमेटी के सुभाष सक्सेना जिला सचिव, सुरेन्द्र सिंह सोमबंशी, डॉ० अनार सिंह यादव, एमआर पाल, सुबोध अवस्थी , राजेश श्रीवास्तव,शिवकुमार, गोपाल कृष्ण गुप्ता, बांके लाल वर्मा, संदीप सक्सेना, उप कारापाल जितेन्द्र सिंह यादव व राजेश कुमार आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments