Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedइलाज से मना करने वाले कम्पाउंडर व डाक्टर की पिटाई

इलाज से मना करने वाले कम्पाउंडर व डाक्टर की पिटाई

फर्रुखाबाद:15 february|| नशेड़ी दबंगों ने बच्चे का इलाज करने से मना करने वाले कम्पाउंडर व डाक्टर भारत गौड़ की पिटाई की| डॉ गौड़ ने  हमलावरों के विरुद्ध सूचना दर्ज कराकर स्वयं का लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया|

शराब के नशे में थे हमलावर

मछली बाजार हांथीखाना निवासी डॉ भारत गौड़ बीती रात ९:३० बजे अपने क्लीनिक पर मौजूद थे तभी तीन,चार युवक एक बच्चे को लेकर गए| डाक्टर ने रिफर केस होने के कारण बच्चे को कानपुर ले जाने की सलाह दी| इसके बावजूद भी उन लोगों ने जबरन बच्चे को भर्ती कराने का दवाव बनाया| रात १० बजे जब कम्पाउंडर कन्हैयालाल व सोभाराम पाल क्लीनिक में ताला लगा रहे थे उसी समय चार, पांच  युवकों ने कम्पाउंडर को पीटना शुरू कर दिया| जब डाक्टर ने कम्पाउंडर को बचाया तो उनकी भी पिटाई कर दी तथा डाक्टर को गाली व जान से मारने की हमके देते हुए चले गए|

घटना के तुरंत बाद ही डॉ गौड़ ने कोतवाली जाकर पुलिस को जानकारी दी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज न कर डॉ की ओर से तलैयालैन निवासी प्रदीप व उसके दोस्त अमर सिंह, प्रताप श्रीवास्तव व अनिल कबाड़ी के विरुद्ध मामूली धारा में एनसीआर दर्ज कर ली|

डाक्टरों की बैठक में पुलिस की निंदा

डॉ भारत गौड़ आयूष मेडिकल एसोसियेशन के अध्यक्ष हैं उनके ऊपर हुए हमले की जानकारी होने पर डाक्टरों में रोष व्याप्त हो गया|  आज ठंडी सड़क स्थित डॉ रवींद्र यादव के क्लीनिक पर एसोसियेशन की बैठक हुयी| बैठक में डॉ गौड़ पर हुये हमले की निंदा करते हुए पुलिस द्वारा घटना की रिपोर्ट दर्ज न करने तथा किसी भी हमलावर को गिरफ्तार न किये जाने पर रोष व्यक्त किया गया| बैठक में तय किया गया कि वह लोग कल बुधवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से भेंटकर इन समस्याओं से भेंट करायेंगें|


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments