Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकाशीराम कालोनी में दाखिल हुआ गंगा का पानी,20 व्लाकों पर संकट के...

काशीराम कालोनी में दाखिल हुआ गंगा का पानी,20 व्लाकों पर संकट के बादल

फर्रुखाबाद:लगातार बढ़ रही बाढ से हालात खराब है| जिसके चलते गंगा का पानी हैबतपुर गढिया कालोनी में घुस कर बिल्डिंगों में घुस गया है| पानी के प्रवेश से कई सैकड़ा लोग सूखे में पैर रखने को तबाह है| हालात यह है की यदि पानी की जल्द निकासी नही की गयी तो इमारतों को भी खतरा हो सकता है|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के हैबतपुर गढिया काशीराम कालोनी में जलभराव होने से तकरीबन 20 व्लाक और लगभग 320 फ्लेट जलमग्न हो गये है| पानी घरों के भीतर दाखिल हो गया है| जिससे यंहा के बासिंदे काफी परेशान है| जिला प्रशासन को जानकारी होने पर एसडीएम सदर एवं प्रभारी ईओ निशांत प्रताप सिंह के साथ ही परियोजना निदेशक डूंडा जय-विजय सिंह, पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल के पति मनोज अग्रवाल आदि काशीराम कालोनी पंहुचे| जंहा उन्होंने सभासद रावेश मिश्रा के साथ हालात का जायजा किया|
फ़िलहाल पानी में जलमग्न बिजली पोल को देखते हुये एसडीएम ने बिजली सप्लाई बंद करा दी है| जिससे करंट की समस्या पैदा ना हो| पानी पीने के लिये पालिका के टेंकर लगाये गये है|
एसडीएम ने फिलाहल जलमग्न मकानों में रहने वाले लोगों को अन्य जगह व्यवस्था कराने की बात रखी लेकिन वह राजी नही हुये| एसडीएम सदर ने बताया की व्यवस्था जल्द दुरस्त करने के प्रयास किये जा रहे है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments