Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEआयकर अधिवक्ता के कार्यालय की खिड़की तोड़कर हजारों चोरी

आयकर अधिवक्ता के कार्यालय की खिड़की तोड़कर हजारों चोरी

फर्रुखाबाद:बीती रात चोरो ने आयकर अधिवक्ता के कार्यालय में खिड़की को तोडकर लगभग 50 हजार की नकदी चोरी कर ली गयी| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की|
शहर कोतवाली क्षेत्र के के मोहल्ला नुनहांई निवासी अधिवक्ता प्रमोद कुमार शर्मा का चौक बाजार पर बाबू जी गली में कार्यालय है| सुबह तड़के जब उनका कर्मी मोहल्ला चिंतामणि निवासी राकेश मिश्रा जब कार्यालय की साफ सफाई करने के लिये पंहुचा तो उसको दीवार में नकब लगने की जानकारी हुई|
जिसके बाद उसने भीतर जाकर देखा तो पता चला कि कार्यालय में रखे 50 हजार नकद गायब थे| घटना की सूचना पर उपनिरीक्षक बनी सिंह मौके पर आये और जाँच पड़ताल की| उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|
अधिवक्ता को सीबीआई ने रिश्वतखोरी में भेजा था जेल
बीते दिनों सीबीआई ने बन्नू मिष्ठान भंडार के मालिक से रिश्वत मांगने के आरोप में सीबीआई ने आयकर अधिवक्ता प्रमोद कुमार व आय कर अधिकारी को जेल भेजा था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments