Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedइलाज के लिए जेल से लाया गया मुर्दा कैदी

इलाज के लिए जेल से लाया गया मुर्दा कैदी

फर्रुखाबाद:15 february|| केन्द्रीय कारागार फतेहगढ़ में बेहतर चिकित्सा के अभाव में अब आये दिन कैदियों की मौत होने लगी है| बहुत से कैदी जब जेल में ही मर जाते है तब उन्हें इलाज कराने को बाहर अस्पताल में लाया जाता है|

ऐसा ही वाक्या आज पुनः हुआ सेन्ट्रल जेल में ७९ वर्षीय कैदी दयाशंकर की वीमारी से मौत हो गई| जेल के बंदी रक्षक राजकिशोर व संतोष कुमार बंदी के शव को लेकर १.५० बजे लोहिया अस्पताल पहुचे डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया| पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया|

दयाशंकर जिला व कोतवाली औरैया के ग्राम जनेशपुर के रहने वाले थे| उन्हें आजीवन कारावास की सजा हुई थी उनके भाई रामनरेश व पुत्र उमेश पोस्टमार्टम हाउस पहुचें|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments