Tuesday, December 31, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSइंडिया पोस्ट पेमेंट्स से डाकिया बैंक पंहुचाएगा आपके द्वार

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स से डाकिया बैंक पंहुचाएगा आपके द्वार

फर्रुखाबाद:मोदी सरकार देश भर में आज से ही इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आइपीपीबी) की शुरुआत कर रही है| जिसके चलते पीएम मोदी ने दिल्ली से इसका शुभारम्भ कर दिया| वही जनपद में सांसद मुकेश राजपूत के द्वारा इस सेवा का शुभारम्भ कराया गया और लोगों को उससे जुड़ने की अपील की|
नगर के ठंडी सड़क स्थित नवभारत सभा भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के बाद मौजूद डाककर्मियों व ग्राहकों को उसकी जानकारी दी गयी| कार्यक्रम में बताया गया कि इस बैंक के शुरू होने के साथ ही डाकिया बैंक की सुविधा हर घर तक पहुंचा देगा। बैंकिंग सुविधा की इस होम डिलिवरी के जरिये सरकार समाज में हाशिये पर खड़े आखिरी व्यक्ति को वित्तीय मुख्यधारा में शामिल करने में सफल होगी। इस योजना के शुरू होने के बाद चिट्ठी पहुंचाने वाला डाकिया आपके द्वार बैंकिंग सेवाएं भी पहुंचाएगा। डाकिया बैंक खाता खोलने से लेकर आपका पैसा जमा करने का काम करेगा।
क्या है योजना की खासियत
इस सेवा में जिले में एक शाखा होगी। जो डाकियों के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं सीधे घर तक देगी। पोस्ट ऑफिस के वर्तमान खाताधारकों को भी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सुविधा स्वत: मिल जाएगी।इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक विश्व का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क होगा जो विशेषत: ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान देगा।आइपीपीबी द्वारा तीसरे पक्ष की तरफ से भी कई वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इनमें छोटे कर्ज, बीमा, निवेश और डाकघर बचत खाता शामिल हैं। इसके साथ ही डाकिये के पास पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन होगी, जिससे ग्राहक मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज, बिजली, पानी एवं गैस आदि के बिल सहित बीमा आदि की किश्तों का भी भुगतान कर सकेंगे।
सभी को दिखाया गया योजना का सीधा प्रसारण
नवभारत सभा भवन में सांसद मुकेश राजपूत, जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, जिला महामंत्री विमल कटियार, रुपेश गुप्ता, धीरेन्द्र वर्मा, राहुल राजपूत सजीब मिश्रा बॉबी आदि के साथ ही बैंक कर्मियों व डाकघर ग्राहकों को सीधा प्रसारण दिखाया| जिस दौरान प्रसारण चला उस समय दर्शक दीर्घा मे कुर्सियां खाली बनी रही| इसके साथ ही सांसद ने आईपीपीबी शाखा के शिलापट का अनावरण भी किया|
डाकघर अधीक्षक मान सिंह ने अपने विचार रखे| सौरभ त्रिवेदी, सुजीत प्रधान, जनार्दन द्विवेदी, अभय अक्ग्निहोत्री, विनीत मिश्रा, राकेश अग्निहोत्री, बीपी द्विवेदी,आनन्द भदौरिया आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments