फर्रुखाबाद: श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर छोटे-छोटे बच्चो ने श्रीकृष्ण व राधा के स्वरूप बनाकर मनमोहक मंचन किया गया| जिसमे विधालय के शिक्षकों ने अपना सहयोग दिया|
नगर के मदर्स प्राइड इंटरनेशनल स्कूल में जन्माष्टमी पर्व का आयोजन किया गया| इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चे राधा-कृष्ण बनकर विभिन्न लीला से सबका मन मोहा। बच्चों द्वारा बाल कृष्ण रूप में मटका फोड़ा गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के माध्यम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि समय-समय पर इस तरह का आयोजन होना चाहिए। जिससे बच्चे अपनी सभ्यता व संस्कृति को जाने-समझे इसलिए इस तरह का आयोजन होता है। इस दौरान अरनव, आर्यन, दैविक,वैभवी,वंश, पार्थ, अनाया, अद्रिका, अविका, नैमिष आदि बच्चों न्र प्रतिभाग किया|
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बच्चें बने राधा-कृष्ण
RELATED ARTICLES