Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगंगा में जल सत्याग्रह करेंगे किसान मित्र

गंगा में जल सत्याग्रह करेंगे किसान मित्र

फर्रुखाबाद: अपनी मांगो को लेकर बीते काफी समय से प्रदर्शन कर रहे किसान मित्र अब बड़ा आन्दोलन खड़ा करने की तैयारी में है| जिसके चलते सभी किसान मित्र सर्वोदय मंडल के सहयोग से जल सत्याग्रह की तैयारी कर रहे है|
किसान मित्र एसोसिएशन की बैठक ग्राम विजाधरपुर स्थित राजकीय बीज गोदाम में आयोजित की गयी| जिसमे बड़ी संख्या में किसान मित्र एकत्रित हुये| जिस्की अध्यक्ष जिलाध्यक्ष अरविन्द राजपूत ने की| बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी आगामी 4 सितम्बर को किसान मित्र बड़ी संख्या में सर्वोदय मंडल के नेतृत्व में पांचाल घाट पर गंगा में जल सत्याग्रह करेगे| इसके साथ यह भी तय किया गया कि जिले के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जो ज्ञापन सीएम योगी को दिया भेजा गया था उस पर विधान सभा में क्या निर्णय हुआ इसकी जानकारी भी जनप्रतिनिधियो से सम्पर्क करके ली जायेगी |
इस दौरान प्रताप सिंह, हरनाथ सिंह, अवनीत दुबे, विजय सिंह, आफ़ताब सिद्दीकी, श्याम प्रकाश, देवेन्द्र कुमार, रामहरी, रामनक्षत्र,रघुवीर सिंह, प्रवेन्द्र सिंह, देवेन्द्र चन्द्र यादव, वीरेंद्र कुमार, देवराज सिंह, विनय चतुर्वेदी, शीलेन्द्र मिश्रा आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments