Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसिखलाइट के सेवानिवृत सेंटर सूबेदार मेजर की यादगार विदाई

सिखलाइट के सेवानिवृत सेंटर सूबेदार मेजर की यादगार विदाई

फर्रुखाबाद: सिखलाइट रेजिमेंट सेंटर के सुबेदार मेजर आनरेरी केप्टन दिलबाग सिंह को सेवानिवृत होने पर सेंटर की तरफ से शानदार विदाई दी गयी|
कार्यवाहक कमांडर कर्नल एके मोहला ने उन्हें फूलमाला पहनाकर सेंटर से विदा किया सेंटर के वरिष्ठ अधिकारियों कर्नल एके पाण्डेय, ले० कर्नल रजन देवरानी, ले, कर्नल दयाशंकर, अटल श्रीराम, मेजर एके मिश्रा, सागर, सुमन, ले कर्नल रजत ढाका,पीके चौधरी ने फूलों से सजी गाड़ी में बैठाकर गाड़ी को रस्सी से बांधकर बैंड बाजे के साथ शानदार विदाई दी गयी|
उससे पूर्व सूबेदार मेजर कार्यालय में केप्टन दिलबाग सिंह ने नये सूबेदार मेजर गुरमीत सिंह को पदभार सौपा| उन्होंने प्रतीक स्वरूप उनका कमांडिग बैटन प्रदान किया| इस दौरान ज्ञानी सूबेदार राजबिंदर सिंह ने कमान बदलने की शुभ मुर्हत में अरदास कर सेंटर की खुशहाली की दुआ मांगी| सेंटर के सभी वटालियन के सूबेदार मेजर गुरुबक्श,सिंह हीरा सिंह एवं राजविंदर सिंह आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments