फर्रुखाबाद: द ग्रांड मेकअप एंड हेयर स्टाइल सेमिनार में व्यूटीशियनों को दुल्हनों को विभिन्य तरह से आकषित मेकअप कराने की विधा बतायी गयी|
गुरुवार को बढ़पुर के एक होटल में आयोजित सेमिनार व कार्यशाला में मुंबई के बॉलीवुड से आयी मेकअप आर्टिस्ट लक्ष्मी मृगनयनी ने जिले की ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिलाओं को विभिन्न तरह के मेकअप के बारे में जानकारी दी।कार्यशाला में लक्ष्मी ने एयर ब्रश,एचडी मेकअप, 3डी मेकअप, एयर ब्रश ब्राइडल मेकअप, वेस्टर्न लुक एचडी मेकअप, 3डी पार्टी लुक मेकअप, रेड कार्पेट लुक मेकअप हेयर स्टाइल, मेहंदी लुक विद हेयर स्टाइल आदि तरह के मेकअप के बारे में विस्तार से बताया| उन्होंने दुल्हनो पर किये जाने मेकअप को अधिक टिकाऊ बनाने की भी जानकारी दी| इस दौरान दुल्हन सजाओ व मॉडल सजाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया| प्रतियोगिता के दौरान फतेहगढ़-फर्रुखाबाद की टीम को 3 सदस्यों में बांटकर 6-6 दुल्हनों को सजाने का टारगेट दिया गया| निर्णयको ने सजी दुल्हनों को देखकर प्रतिभागियों को अंक दिये| सुमन राजपूत, आराध्या मिश्रा, रीना वर्मा, गीता सोमवंशी, ममता त्रिपाठी को विजेता घोषित किया गया|
इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक एसएस चौहान, शिवम, मंजू राठौर, सुमन राठौर, रईस मंसूरी, मंजू मिश्रा, अनामिका, ममता,कंचन कटियार आदि मौजूद रहे