Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभाई को बचाने के चक्कर में खुद दे दी जान

भाई को बचाने के चक्कर में खुद दे दी जान

फर्रुखाबाद: बिजली करेंट से चिपके भाई को बचाने के चक्कर में अधेड़ ने खुद को मौत के गले लगा लिया और भाई की जान बचा ली| परिजनों ने सूचना पुलिस को नही दी|
थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम करनपुर गंगतारा निवासी 40 वर्षीय जमील पुत्र शवीर के छोटे भाई घर में रस्सी पर गीला कपड़ा डालने गये थे| कपड़ा डालने के दौरान अचानक पास से निकले बिजली के तार से कपड़ा लग गया| जिससे वह चिपक गया| छोटे भाई को बिजली करंट से चिपका देख जमील उसे बचाने के लिये गये| उन्होंने उसे बचाने का प्रयास किया| लेकिन बिजली ने उसे तो छोड़ दिया और जमील को पकड़ लिया|
जमील की हालत गम्भीर होने पर परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे जंहा डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी ने उसे मृत घोषित कर दिया| परिजनों में कोहराम मच गया| मृतक की पत्नी सोनी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| घटना के बाद परिजन अस्पताल से शव लेकर घर चले गये| प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज रजनेश कुमार सिंह चौहान ने बताया की उन्हें मामले की कोई जानकारी नही दी गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments