Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्यकर्मीयों ने किया प्रदर्शन

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्यकर्मीयों ने किया प्रदर्शन

फर्रुखाबाद:पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आज से तीन दिन तक राज्यकर्मचारी व शिक्षक कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। कर्मचारियों व शिक्षकों के कार्य बहिष्कार से सरकारी कार्य के साथ ही पठन-पाठन भी प्रभावित रहा।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद व अन्य कर्मचारी संगठनों ने बुधवार को तहसील सदर पर हड़ताल का धरना दिया| इसके साथ ही आगे की रणनीति तैयार की। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अखिलेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में राज्य कर्मी बाइकों के साथ एकत्रित हुए| सभी ने विकास भवन, कलेक्ट्रट, कोषागार, पीडब्लूडी, आरईएस, जिला विधालय निरीक्षक कार्यालय, विकास खंड बढ़पुर कार्यालय को बंद कराते हुये तहसील सदर में जाकर दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक धरना प्रदर्शन किया|
इसके साथ ही कायमगंज में मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष नारायणी देवी ने अमीन संघ व शिक्षक नेताओं ने धरना दिया| वही कमालगंज बीआरसी प्राथमिक शिक्षक संघ के व्लाक अध्यक्ष अबनीश चौहान व नीलम गौतम के नेतृत्व में धरना दिया गया| वही अखिलेश अग्निहोत्री ने बताया कि सातों व्लाकों में बीआरसी पर भी धरना प्रदर्शन कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गयी| इस दौरान पंकज शुक्ला, विजय बहादुर यादव, सुनील कुमार, सैद मीर खां आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments