Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomePOLICEदीवार गिरने से किशोरी की दर्दनाक मौत

दीवार गिरने से किशोरी की दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद: सुबह तड़के अचानक दीवार गिरने से किशोरी की दर्दनाक मौत हो गयी| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को परिजनों के हबाले कर दिया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम नगला डौली कटरी धर्मपुर निवासी 14 वर्षीय सीमा पुत्री जगदीश सुबह तड़के जानवरों का गोबर दीवार के किनारे से उठा रही थी| उसी दौरान अचानक दीवार भरभरा कर सीमा के ऊपर गिर गयी| जिससे सीमा उसमे दब गयी| चीख पुकार सुनकर मौके पर परिजन व ग्रामीण एकत्रित हुये उन्होंने तत्काल उसे मलबे से बाहर गम्भीर हालत में निकाला| जिसके बाद उसे लेकर लगभग 9 बजे वह लोहिया अस्पताल पंहुचे जंहा तैनात डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी ने उसे मृत घोषित कर दिया| सीमा की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया| परिजन शव लेकर चले गये| जानकारी होने पर एसडीएम सदर रमेश यादव लेखपालो के साथ मौके पर पंहुचे| उनके सामने ही पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया|
एसडीएम सदर रमेश यादव ने बताया कि शव का केबल पंचनामा भराकर शव परिजनों को दे दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments