Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलोहिया अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी से मारपीट व तोड़फोड़ में हड़ताल

लोहिया अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी से मारपीट व तोड़फोड़ में हड़ताल

फर्रुखाबाद:बीती रात प्रसूता की मौत पर भड़के परिजनों के साथ लोहिया अस्पताल की स्वास्थ्य कर्मी के साथ विवाद हो गया था| जिसके बाद लोहिया अस्पताल महिला में तोड़फोड़ भी की गयी| घटना से आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मियों ने काम बंद आकर हड़ताल कर दी| जिसके बाद शव पुरुष ओपीडी के बाहर धरने पर बैठ गये| उन्हें अन्य संगठनों ने भी अपना समर्थन दे दिया|
बीती रात शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नितगंजा निवासी शमा अंसारी पत्नी शमशाद अंसारी की लोहिया अस्पताल में प्रसब के बाद मौत हो गयी थी| जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया| साथ ही लोहिया अस्पताल की स्टाफ नर्स मधु व शशी ने मारपीट व अभद्रता करने का आरोप भी लगाया था| जिसके बाद मंगलवार सुबह सभी लोहिया अस्पताल की स्टाफ नर्सों ने ओपीडी के बाहर धरना प्रदर्शन कर कार्यबहिष्कार कर दिया और कार्यवाही की मांग की|
राजकीय नर्सेज संघ के बैनर तले शुरू किये गये धरने को यूपी राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के महामंत्री नरेंद्र मिश्रा व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने अपना लिखित समर्थन दे दिया| मामले की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने लोहिया अस्पताल पुरुष के सीएमएस डॉ० राजेश तिवारी, महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ० कैलाश से वार्ता की| जिसके बाद कार्यवाही व मुकदमा दर्ज करने के लिये तहरीर दी गयी| प्रभारी निरीक्षक ने कार्यवाही करने का भरोसा दिया| तब जाकर धरना व आन्दोलन समाप्त किया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments