Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEप्रसूता की मौत पर परिजनों ने लोहिया में हंगामा कर की तोड़फोड़

प्रसूता की मौत पर परिजनों ने लोहिया में हंगामा कर की तोड़फोड़

फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल में महिला की प्रसब के बाद मौत होने से खफा परिजनों ने लापरवाही काआरोप लगाकर हंगामा कर दिया| कुछ लोगों ने तोड़फोड़ भी की| घटना की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पंहुचा और जाँच पड़ताल की|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नितगंजा निवासी शमा अंसारी पत्नी शमशाद अंसारी को प्रसब पीड़ा होने पर बीते 23 अगस्त को लोहिया महिला अस्पताल में भर्ती किया गया था| परिजनों ने अनुसार उसने 26 अगस्त को पुत्री को जन्म दिया| प्रसब के बाद उसकी हालत बिगड़ी तो चिकित्सकों ने कही और उपचार कराने की सलाह दी|
परिजन उसे लेकर गये और फिर ले आये| जंहा उसका लोहिया में ही उपचार हो रहा था| उसी दौरान उसकी बीती रात मौत हो गयी| प्रसूता की मौत पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया| हंगामा करने के दौरान ही उन्होंने तोड़फोड़ भी कर दी| घटना की सूचना पर एसडीएम सदर रमेश चन्द्र यादव,निरीक्षक राजेश पाठक फ़ोर्स के साथ आ गये| नर्स शशि ने परिजनों द्वारा उसके साथ ही मारपीट करने का आरोप लगाया| महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ० कैलाश, पुरुष अस्पताल के सीएमएस डॉ० राजेश तिवारी, डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी आदि आ गये| चिकित्सको ने हड़ताल की चेतावनी दी|
देर रात तक हंगामा चलता रहा| लोहिया अस्पताल की तरफ से तहरीर दी गयी है| प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments