Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपिकअप से कुचलकर विवाहिता की मौत, परिजनों का अस्पताल में हंगामा

पिकअप से कुचलकर विवाहिता की मौत, परिजनों का अस्पताल में हंगामा

फर्रुखाबाद: रक्षाबंधन पर मायके आयी विवाहिता राखी बांधकर दो पुत्रों के साथ ससुराल जा रही थी| तभी उसे पिकअप ने कुचल दिया| जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी| परिजनों ने लोहिया अस्पताल में जमकर हंगामा किया|
थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम जटपुरा निवासी 38 वर्षीय सावित्री वाथम पत्नी सुनील वाथम बीते दिन रक्षा बंधन को अपने मायके कोतवाली फ़तेहगढ़ के ग्राम निनौआ आयी थी| यंहा अपने भाई वीरेंद्र व सत्यपाल को राखी बांधने के बाद साबित्री सोमबार को दोपहर वापस ससुराल के लिये निकली| उसके साथ उसके दो पुत्र गौतम व साहिल भी थे| जब वह शहर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई ठंडी सड़क पर पैदल बस अड्डे की तरफ जा रही थी| उसी दौरान अचानक दूध की पिकअप ने उसे कुचल दिया| जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी| घटना की सूचना पर उसे लोहिया अस्पताल भर्ती किया गया| लेकिन हालत गम्भीर होने पर डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी ने उसे रिफर कर दिया| परिजन उसे लेकर कानपुर जा रहे थे| रास्ते में उसकी मौत हो गयी|
परिजन शव लेकर लोहिया अस्पताल आ गये| उन्होंने शव रखकर मुआवजा की मांग की| सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक आदि फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| मृतका की माँ मीरा देवी व देवर अनिल ने पुलिस को खरी-खोटी सुना दी| पुलिस ने समझाकर शव को लोहिया अस्पताल के शव गृह में रखा दिया| वही पिकअप व चालक को अपने कब्जे में ले लिया| प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments