Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEसास से विवाद में विवाहिता ने जहर खाकर जान दी

सास से विवाद में विवाहिता ने जहर खाकर जान दी

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) सास से विवाद होने पर विवाहिता ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी| घटना की सूचना पुलिस को नही दी गयी|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम तकीपुर निवासी 22 वर्षीय पूजा पत्नी दिलीप कुमार का विवाह बीते चार वर्ष पूर्व हुआ था| पूजा व उसकी सास निर्मला पत्नी सर्वेश कुमार का मायका एक ही गांव में थाना जहानगंज के ग्राम झसी में है| पूजा को उसके पिता रामोतार बीते एक माह पूर्व ससुराल से बुला लाये थे|
वही सास निर्मला बीते दिन रक्षाबंधन पर अपने मायके आयी थी| किसी बात को लेकर बीच सड़क पर विवाद हो गया था| जिसके बाद बहू ने जहरीला पदार्थ खा लिया| वह जहर खाकर अपनी ससुराल के लिये निकल गयी| मोहम्मदाबाद के ग्राम आखरी के निकट ग्रामीणों ने उसे बेहोश हालत में देखा| जिसके बाद उसके भाई बंटी को सूचना दी| परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल लेकर आ रहे थे लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी| प्रभारी निरीक्षक संजीब राठौर ने बताया की उन्हें घटना के सम्बन्ध में जानकारी नही है| सूचना मिलने पर कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments