Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबहनों ने भाई की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र

बहनों ने भाई की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र

फर्रुखाबाद:रक्षाबंधन को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह दिखाई दिया। बहनें बसों व ट्रेनों में सफर तय कर अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने पहुंची। सुबह से ही बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर भीड़ जुटी। रेलवे स्टेशन पर भी भीड़ रही। जीआरपी व आरपीएफ ने त्योहार सुरक्षा के मद्देनजर निगरानी की। बहनों ने भाई को राखी बांध उनकी लंबी आयु व उन्नति की कामना की तो भाइयों ने भी उन्हें जीवन भर रक्षा करने का प्रण दिया।
बारिश के बीच भाई के घर पर राखी बांधने के लिए पहुंची बहनों पर भाईयों ने भी दिल खोलकर उपहार लुटाया। साड़ी, जेवर आदि बतौर उपहार पाकर बहनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पर्व पर छोटे-छोटे बच्चों का प्रेम भी देखते बन रहा था। सुबह से ही नए वस्त्र पहन कर बहनें अपनी बेटी, बेटों, पति के वाहनों पर सवार होकर बाजार में पहुंची। मिठाईयों की दुकानों से मनपंसद मिठाईयां खरीदी और राखी की सजी दुकानों से राखी लेकर अपने मायके के लिए रवाना हुईं। थाली में राखी, रोरी, अक्षत दीप आदि सजाकर भाई के माथे पर तिलक किया। इसके बाद कलाई में राखी बांधकर आरती उतारी और अपने भाईयों के श्री समृद्धि दीर्घायु होने की कामना की। राखी की बधाई के बदले भाईयों ने अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लिया।
साथ ही उपहार के तौर पर भाईयों ने भी अपनी बहनों को यथा शक्ति उपहार नगदी प्रदान किया। इस दौरान बाजारों और घरों में ”बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है, प्यार के दो तार से संसार बांधा है..”, ”भइया मेरे राखी के बंधन को निभाना, भैया मेरे छोटी बहन को न भुलाना..जैसे सदाबहार फिल्मी गानों की गूंज रही। पर्व पर सोशल साइट्स ने शहर से बाहर या विदेश में रहने वाले भाईयों व बहनों की दूरियों को कम किया। भाईयों ने बहनों द्वारा भेजी राखियों को बांधा और उसकी फोटो वाट्सएप के जरिये शेयर की।
अपनी बहनों से हजारों किलोमीटर दूर रहने वाले ऐसे हजारों भाईयों ने सोशल साइट्स के जरिये रक्षाबंधन सेलीब्रेट किया। फेसबुक और वाट्सएप ने भाई-बहन के प्यार के पर्व को यादगार बनाया। लोगों ने बहनों के साथ जमकर सेल्फी ली और उसे फेसबुक, ट्विटर व वाट्सएप पर शेयर किया। वहीं दिन भर रक्षाबंधन की बधाई देने का सिलसिला भी जारी रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments