फर्रुखाबाद:जिलाधिकारी मोनिका रानी ने लोहिया अस्पताल (पुरुष) ओपीडी में सुपोषण स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ फीता काटकर किया| मेले में महिलाओं को पुष्टाहार से विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाने के के साथ ही परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी गयी|
लोहिया अस्पताल में डीएम मोनिका रानी व सीडीओ अपूर्व दुबे के द्वारा शुभारम्भ किया गया| इसके बाद सभी को , टीकाकरण, परिवार कल्याण, डायरिया से बचाव, एएनसी, आंखों की जांच, पुष्टाहार से तैयार विभिन्न व्यंजनों को बताया जाना, आयरन की गोलियों का वितरण, स्वास्थ्य जांच, स्वच्छ भारत मिशन का स्टाल की जानकारी लोगों को प्राथमिकता पर दी गयी|
सीएचसी पर डिस्पोजल से की गयी खातिरदारी
मोहम्मदाबाद: प्रदेश सरकार पन्नी के साथ ही डिस्पोजल पर भी पूरी तरह बैन लगा चुकी है| बीते 15 अगस्त को खुद जिलाधिकारी मोनिका रानी व एसपी अतुल शर्मा ने मिट्टी के कुल्हड़ में चाय पीकर इसकी शुरुआत की थी| लेकिन सीएचसी पर लगाये गये सुपोषण स्वास्थ्य मेले के दौरान डिस्पोजल के गिलासों का खूब प्रयोग किया गया| अधिकारीयों ने खुलेआम सीएम और डीएम के फरमान का मखौल बनाया| पानी व कोल्डड्रिंक डिस्पोजल में ही पिलायी गयी|
कंपिल: क्षेत्र के सबसेंटर समाउद्दीनपुर का कार्यक्रम चांदपुर कच्छ के प्राथमिक विद्यालय में रखा गया जिसमें महिलाओं को पुष्टाहार से विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाने के बारे में बताया गया।परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी गई। स्वच्छता , स्वच्छ भारत मिशन के तहत जानकारी दी गई। बच्चों की लंबाई, बजन कराया गया। दस्त से पीड़ित बच्चों को ओआरएस घोल, जिंक की गोलियों वितरण की गई। पुष्टाहार वितरण किया गया।
समाउद्दीनपुर सबसेंटर के अलावा निजामुद्दीनपुर सबसेंटर, रुदायन सबसेंटर , कमरुद्दीननगर सबसेंटर ,सवितापुर सबसेंटर,प्राथमिक विद्यालय पट्टी मदारी, प्राथमिक विद्यालय राईपुर चिनहटपुर आदि विद्यालयों में कार्यक्रम रखा गया। चांदपुर कच्छ में सुपरबाईजर अनुपम मौर्य ने बताया कि यहाँ पर एएनएम का पद रिक्त है जिससे टीकाकरण नहीं हो पाया ,सवितापुर में एएनएम कुसुमलता, आंगनवाड़ी -सुनीता, सीता, माधुरी, गुंजन, कल्पना आदि रही।
सुपोषण स्वास्थ्य मेले का डीएम ने फीता काट किया शुभारम्भ
RELATED ARTICLES